कुटी नेकराही शरीफ पर अल्लाहमान शाह वारसी का उर्स शुरू
सुलतानपुर। हर साल की तरह इस वर्ष भी कुटी नेकराही शरीफ में सरकार हजरत हाजी अल्लाहमान शाह वारसी का सालाना उर्से मुबारक का आयोजन किया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस उर्स में देश प्रदेश के कोने कोने से लाखों की तादाद में जायरीन शिरकत करेंगे। यकीदतमंदों का मानना है कि बाबा
की मजार पर शिद्दत के साथ मांगी गई हर दुआ कबूल होती है।
गौरतलब हो कि कुटी नेकराही शरीफ स्थित सरकार हजरत हाजी अल्लाहमान शाह वारसी का हर साल की तरह इस साल भी 70वां उर्स का आयोजन 25 अक्टूबर तक होगा। 22 अक्टूबर को बाद नमाज ईशा नातिया कलाम, 23 अक्टूबर को बाद नमाज जोहर आकाए दो जहां सरवर काएनात स0 की शान-ए-वाला में हदया दरूदो सलाम बादहु मजलिस मौला अली मुश्किल कुशा हजरत अली करमुल्लाह व कुल शरीफ, बाद नमाज मगरिब जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी सरवर-ए-कायनात स0 बाद नमाज ईशा जश्न-ए-वारिस पाक, 24 अक्टूबर को सुबह में एहरामपोशी और साहबजादा अली अहमद वारसी और गुलामान-ए-हाजी हजरत अल्लाहमान शाह वारसी की जानिब से चादर शरीफ की पेशी सुबह आठ बजे से रसम परचम कुशाई और रात्रि नौ बजे से रसम गागर शरीफ, रात्रि 11 बजे से महफिल-ए-शमां का आयोजन होगा। 25 अक्टूबर को सुबह चार बजकर 13 मिनट पर कुल शरीफ सरकार आलम पनाह हजरत हाजी व हाफिज
सैयदना वारिस अली शाह आजमुल्लाह जिकरहू, सुबह सात बजे से कुरआन ख्वानी और बादहु मेहमानों में तकसीम तबरूकात सुबह आठ बजकर 30 मिनट से शाम पांच बजे तक लंगर आम, बाद नमाज असर मरहूमान वारसी के लिए कुल व फातिहा, बाद नमाज मगरिब एहरामपोश, इन्तजामिया कमेटी और अंजुमन-ए-वारसी आस्तान-ए-आलिया की जानिब से सरकार हाजी अल्लाहमान शाह वारसी की खिदमत में शुकराना चादर और नजर पेश किया जाएगा।
अंजुमन वारसी नेकराही शरीफ की तरफ से किया जाता है इंतजाम कुटी नेकराही शरीफ पर आज से 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस उर्से मुबारक मंे जनपद ही नही देश और प्रदेश के कोने कोने से यकीदतमंद शिरकत करते हैं। अंजुमन वारसी नेकराही शरीफ की तरफ से दूर दराज से आने वाले मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जाते हैं। हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक इस उर्स मंे मुस्लिम ही नही भारी संख्या मंे हिन्दू भी शिरकत करते हैं। लोगों का मानना है कि बाबा की मजार पर सच्चे मन से मांगी गई हर दुआ कबूल होती है।