टैक्स ऑडिट का अधिकार वकीलों को मिले
जी०एस०टी० लॉ व कर मामलो पर अधिवक्ताओं का सेमिनार
लखनऊ: एसोसिएशन ऑफ टैक्स लायर्स दिल्ली व टैक्स लायर्स एसोसिएशन लखनऊ द्वारा संयुक्त रूप से जी०एस०टी० लॉ एवं कर नियमवाली व कर मामलो में कर अधिवक्ताओ की स्थिति के सम्बन्ध में गोमती होटल लखनऊ में एक सेमीनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अब्दुल रज्जाक खान सदस्य व पूर्व चेयरमैन बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश, जानकी सरण पाण्डेय सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश, अखिलेश अवस्थी सदस्य व पूर्व उपाध्यक्ष बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्व्वालित कर किया गया। उसके बाद एसोसिएशन ऑफ टैक्स लायर्स के राष्ट्रीय महासचिव जयराम श्रीवास्तव जी द्वारा विभिन्न राज्यों से आये हुए संघ के सम्मानित प्रतिनिधियों का स्वागत किया और संघठन के लक्ष्यों एवं उद्धेश्यो के बारे में बताया
कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में किया गया। पहले सत्र में मुख्य वक्ता महाराष्ट्र के दीपक बापट एवं जी०वाई०पटवर्धन, यू०पी० से एम. जी. गुरहा, आर. एस. चित्रवंशी, पंजाब से मंदीप सिंह,तमिलनाडू से सेवराज आर०, दिल्ली एनसीआर से मुकुल गुप्ता, के. आर. अग्रवाल ने संबोधित किया। जबकि दूसरे सत्र में दिल्ली एन०सी०आर० से अजय सिन्हा राजेश महाना, गुजरात से राजेश ठक्कर, कर्नाटक से श्रीनिवास आर० व राजस्थान से जी०एन० शर्मा जी ने अपने व्याख्यान दिए व उपरोक्त के सम्बन्ध में आवश्यक संशोधनों पर अपनी राय रखी।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सभी वक्ताओं द्वारा प्रमुखता से जी०एस०टी० लॉ के अंतर्गत सेक्शन 86 में टैक्स ऑडिट करने हेतु अधिवक्ताओं को सम्मिलित किये जाने का मुद्दा उठाया गया, क्योकि जी०एस०टी० लॉ के अंतर्गत टैक्स ऑडिट में कानूनी प्रावधानों के अनुपालन का ऑडिट किया जाना है, अतः टैक्स ऑडिट करने का अधिकार अधिवक्ता को दिये जाने का सभी ने समर्थन किया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य वक्ताओं द्वारा अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा लगातार ‘एडवोकेट एक्ट 1961’ के उल्लंघन किये जाने के सम्बन्ध में अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा अधिवक्ता व्यवसाय में प्रवेश करने पर विरोध जताया।
तत्पश्चात मुख्य वक्ताओ द्वारा सुप्रीम कोर्ट व विभिन्न राज्यों के हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए निर्णयो के सम्बन्ध में अपने विचार रखे गये। प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न अधिवक्ताओं के प्रश्नों के उत्तर दिए व उनका शंका-समाधान किया।
कार्यक्रम के अन्त में अजय सिन्हा राष्ट्रीय अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ टैक्स लायर्स दिल्ली व अनुपम श्रीवास्तव अध्यक्ष टैक्स लायर्स एसोसिएशन लखनऊ व सन्तोष श्रीवास्तव महासचिव टैक्स लायर्स एसोसिएशन लखनऊ द्वारा कार्यक्रम में आये हुए सभी लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।