पहले भी हुईं सर्जिकल स्ट्राइक, सार्वजनिक पहली बार हुई: विदेश सचिव
नई दिल्ली: उरी आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से एलओसी पर किए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर विदेश मंत्रालय की संसदीय समिति को सरकार ने अपनी स्थिति रिपोर्ट दाखिल की है । विदेश सचिव ने इस समिति को बताया है कि सेना पहले भी एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई करती रही है और सरकार ने पहली बार इसे सार्वजनिक किया है।
विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष कांग्रेस सांसद शशि थरूर है और उनके समक्ष विदेश सचिव एस. जयशंकर ने मंगलवार को सरकार की तरफ से रिपोर्ट पेश की है। जयशंकर ने समिति को बताया कि पहले भी सेना एलओसी पार कर आतंकवाद से निपटने के लिए कार्रवाई करती रही है। यह पहली बार हुआ है कि सरकार ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया है। इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर सेना रक्षा मामलों की स्थायी समिति के समक्ष उपस्थित हो चुकी है।
आपको बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर कह चुके हैं कि एलओसी पार कर पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक किया गया है। उन्होंने कांग्रेस के उन दावों को भी खारिज करते हुए कहा था कि यूपीए सरकार के दौरान कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई है।