पाकिस्तान का एक सूत्री एजेंडा भारत में आतंक को बढ़ाना है: राजनाथ
चंडीगढ़ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत में आतंकवाद फैलाने में पाकिस्तान जुटा हुआ है और उसका एक सूत्री एजेंडा भारत में आतंक को बढ़ाना है।
गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान दूसरों का भला नहीं चाहता है और भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है। पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत से भारत में आतंकवाद तथा आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में जुटा है। आज हालात ये है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग पड़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान आतंक के खिलाफ लड़ाई में गंभीर हो तो हम उसे आतंक के समूल नाश में मदद करने के लिए तैयार हैं। लेकिन उसका इरादा ऐसा नहीं है।
चंडीगढ़ में आज उत्तर भारतीय समाचार पत्रों के संपादकों की दो दिवसीय कांफ्रेस का उद्घाटन करते हुए राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकियों और फ्रीडम फाइटर के बीच फर्क को नहीं समझता है। पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है और जो सांप पालता है, वो उसे कभी न कभी डंसता ही है। राजनाथ सिंह ने सुरक्षा को लेकर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत-पाक के रिश्तों के बीच सबसे बड़ा रोड़ा खुद पाकिस्तान है।
हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भारत को नफरत पाकिस्तान की जनता से नहीं, बल्कि उन हुक्मरानों से है जो आतंकियों के अड्डों को विकसित कर रहे हैं।
सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर राजनाथ ने कहा कि भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने में सक्षम है। गृहमंत्रालय की ओर से नियमित रूप से भारत-पाक सीमाओं की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। अब सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित करने की जरूरत है।