डे-नाइट टेस्ट के बने पहले शतकवीर (नॉटआउट 302)

दुबई: सलामी बल्लेबाज अजहर अली (नॉटआउट 302) ने डे-नाइट टेस्ट की पहली ट्रिपल सेंचुरी जड़ दी। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन पाक ने तीन विकेट पर 579 रनों पर पारी घोषित की जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 69 रन पर एक विकेट गंवा दिया है।

अजहर इसके साथ ही पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट में सेंचुरी, डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने एक ही टेस्ट में यह कारनामा कर दिखाया और पाकिस्तान के 400वें टेस्ट को यादगार बना दिया। ओपनर अजहर, हनीफ मोहम्मद, इंजमामुल हक और यूनुस खान के बाद ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले पाकिस्तान के चौथे बल्लेबाज बन गए।