आईसीसी ने बिग थ्री प्रणाली बदलने का फैसला किया
टी 20 विश्व कप 2020 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को मिली
केप टाउन: आईसीसी ने बिग थ्री प्रणाली बदलने का फैसला किया है, इसके अलावा टी 20 विश्व कप 2020 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को सौंपी गयी है।
आईसीसी की बैठक शशांक मनोहर की अध्यक्षता में केप टाउन में हुई । बैठक में फैसला किया गया कि आईसीसी बिग थ्री प्रणाली को बदलेगी और टी 20 विश्व कप 2020 की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा।
अध्यक्ष आईसीसी का कहना था कि हम क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे, आईसीसी के मैनेजमेंट के स्ट्रक्चर बदलने के लिए काम जारी है जो अगले साल पूरा हो जाएगा।
बैठक में अमेरिकी क्रिकेट संघ के लिए सलाहकार समूह का भी गठन किया गया है जो अपनी सिफारिशें आगामी सत्र में पेश करेंगे, ऑस्ट्रेलिया 2020 में होने वाले विश्व टी २० कप की मेजबानी करेगा, महिलाओं का टी २० इवेंट अलग होगा जो छह महीने के ब्रेक लिया जाएगा।
आईसीसी ने पीसीबी के अनुरोध पर पाकिस्तानी बोर्ड विशेष फंड देने के प्रस्ताव को मान लिया है, बैठक की सिफारिशों वित्तीय और वाणिज्यिक मामलों समिति के सुपुर्द कर दी गईं हैं।