विश्व विख्यात हो गया डन्डियाः सरिता सिंह
संगीत नाटक अकादमी में डान्डिया रास फीवर सम्पन्न
लखनऊ। पंख एक पहल फाउण्डेशन द्वारा काशी इन्फ्रावेंचर एवं संस्कृतिक कारवॉ के सहयोग से संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर लखनऊ में डान्डिया रास फीवर का उद्घाटन करने के उपरान्त अपने सम्बोधन में अध्यक्षता कर रही अध्यक्ष भारतेन्दु नाटय अकादमी डा. सरिता सिंह ने कहा कि डन्डिया रास अब विश्व विख्यात हो गया है। डन्डिया नृत्य का आनंद ही अलग है। संस्था की सचिव निधि श्रीवास्तव ने बुके देकर तथा अध्यक्ष अविनाश एवं सांस्कृतिक सचिव सपना सिंह के द्वारा कार्यक्रम अध्यक्ष डा. सरिता सिंह को मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया।
आज मुन्नी देवी बाल्मिकी स्मारक विद्यालय लखनऊ के छात्र-छात्राओं को नृत्य निदेशक धीरज एवं देवी ने 10 दिनों के डान्डिया रास का प्रशिक्षण देकर आज इनकी सामुहिक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। निधि श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम में पीकोजेक्ट प्लैस, प्रिटिंग मशीन इण्डिया सेल्स एण्ड सर्विस, न्यू राज टूर एण्ड ट्रैवेल्स गीतापल्ली, आलमबाग, अग्रवाल ज्वैलर्स अमीनाबाद, क्लिक वन स्टूडियों, ब्लू फॉक्स क्रिएटिव स्टूडियों, दैनिक भास्कर डाट का, क्यून पफेक्स प्रिटिग इन्दिरा नगर ने सहयोग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता की रही डा. सरिता शर्मा अध्यक्ष भारतेन्दु नाटक अकादमी के द्वारा मुन्नी देवी बाल्मिकी स्मारक विद्यालय लखनऊ के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था द्वारा कार्यक्रम के अन्त में डान्डिया क्वीन, बेस्टडान्डिया कॅपल, बेस्ट कॅपल, बेस्ट डॉस मेल फीमेल, लकी फर्स्ट-सेकेण्ड को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।