स्वप्निल और अंकित ने रणजी में रचा इतिहास
महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगाले और अंकित बावने ने आज रणजी ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है। इन दोनों की जोड़ी ने 594 रन का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास बनाया है। स्वप्निल और अंकित ने यह स्कोर दिल्ली की खिलाफ हो रहे मैच में हासिल किया।
स्वप्निल और अंकित रणजी ट्रॉफी में अभी तक के सबसे ज्यादा स्कोर हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बड़ौदा के विजय हजारे और गुल मुहम्मद का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रचा है। इसके पहले यह रिकॉर्ड बड़ौदा के इन दो खिलाडियों के नाम था, जिन्होंने 577 रन का रिकॉर्ड बनाया था।
इस मैच में स्वप्निल ने 351 रन और अंकित ने 258 रन के साथ जीत दर्ज की। इसके साथ महाराष्ट्रा 635/2 के साथ दिल्ली को हराने में कामयाब रहा।
हांलाकि केवल 30 रनों से यह जोड़ी अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड हासिल करने से चूक गई। अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्द्धन और कुमार संगकारा को है। उन्होंने 624 रनों के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।