मध्यप्रदेश: रगड्ढे में गिरी बस, 13 यात्रियों की मौत
रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में नामली के पास शुक्रवार सुबह एक यात्री बस के पानी से भरे खड्ड में गिर जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. हादसे में तीन व्यक्तियों को सकुशल बचा लिया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस से अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बस रतलाम से जावरा जा रही थी, तब सुबह लगभग साढ़े दस बजे नामली से दो किलोमीटर दूर बारा पत्थर क्षेत्र में यह हादसा हुआ।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बस बहुत तेज रफ्तार से जा रही थी और अनियंत्रित होकर पलट गई फिर पानी से भरे खड्डे में जा गिरी. सड़क निर्माण के लिये इस खड्डे से मिट्टी निकाली गई थी जिसके बाद उसमें बारिश का पानी भर गया था.
अपुष्ट सूचना के मुताबिक बस में 40 से 45 यात्री सवार थे. एएसपी ने बताया कि हादसे में घायल हुए 13 लोगों को उपचार के लिये निकट के अस्पताल में भेजा गया है। तीन लोगों को सकुशल बचा लिया गया.
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सहायता से बस को पानी से बाहर निकालने के प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी राहत कार्यों का जायजा लेने के लिये दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं।