रामलीला ने ख़त्म की धन्नाराम डेलू की जीवनलीला
निभा रहे थे 'हनुमान' का चरित्र, 50 फीट ऊंचाई से गिरे
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर के लूणकरणसर में रामलीला के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां रामलीला में हनुमानजी का किरदार निभा रहे एक शख्स की मौत हो गई। मरने वाले शख्स का नाम धन्नाराम डेलू है। वह 62 साल के थे।
दरअसल, रामलीला में संजीवनी बूटी लेकर लौटने के सीन का मंचन हो रहा था। हनुमान बने धन्नाराम डेलू पहाड़ से संजीवनी बूटी लेकर आने का दृश्य निभा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया।
50 फीट की ऊंचाई पर एक जगह से दूसरी जगह आने के लिए रस्सी का इस्तेमाल किया जा रहा था। वह हनुमान की तरह रस्सी के सहारे उड़ रहे थे, आगे बढ़ते-बढ़ते उनका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर पड़े। बुरी तरह से घायल धन्नाराम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिछले 35 सालों से धन्नाराम रामलीला में कई किरदार निभा चुके थे। इस साल रामलीला में हुए इस हादसे ने उनकी जीवनलीला समाप्त कर दी। जहां लोगों में घटना के बाद दुख है वहीं कस्बे में शोक की लहर है।