मधुमेह अनेक रोगों की जननी है
सुलतानपुर। केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद भारत सरकार के सहयोग से ओमकार सेवा संस्थान द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर इ.का. ग्राम भारती धम्मौर में एक दिवसीय मधुमेह एवं योग पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिले के प्रसिद्ध योग गुरू डॉ. सन्दीप तिवारी ने मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकाल 60 मिनट का अभ्यास कराया तथा उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा शर्कटा परीक्षण किया गया। संस्था के महासचिव सूर्य कुमार त्रिपाठी ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि डायबिटीज आज के समय में एक बड़ी समस्या है जहां डायबिटीज स्वयं में एक छुरूह बीमारी है वहीं यह कई बीमारियों की जननी भी है। आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में इसका कोई समुचित इलाज नहीं है, योगाभ्यास करने से पैक्रियाज ग्लैण्ड की अक्रियाशीलता, क्रियाशीलता में बदलती है और मधुमेह नियंत्रित हो जाता है। शिविर में मण्डूकासन, पवन मुक्तासन, कूमसिन, सूर्य नमस्कार, कपाल भारती, प्राणायाम, भन्तः कुम्भम प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गुलाबशंकर तिवारी, अनूप कुमार चन्द्र प्रकाश, राजेश शुक्ल सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।