हमने भी गुलाम कश्मीर में चार बार सर्जिकल स्ट्राइक किए थे: शरद पवार
नागपुर, प्रेट्र : गुलाम कश्मीर में सेना की कार्रवाई को लेकर चल रही तीखी बहस के बीच गुरुवार को पूर्व रक्षा मंत्री शरद पवार ने संप्रग कार्यकाल में चार बार सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने का दावा किया।
राकांपा नेता ने कहा, 'जब हम (संप्रग सरकार) सत्ता में थे, तब गुलाम कश्मीर में चार बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई, लेकिन हमने कभी भी इसे सार्वजनिक नहीं किया।' हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक के लिए उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को बधाई दी, लेकिन सेना की कार्रवाई सार्वजनिक करने के सरकार के कदम की आलोचना की।
यहां पार्टी के एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, 'कुछ चीजें सार्वजनिक नहीं की जानी चाहिएं। हमारी सरकार ने भी म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक की, लेकिन हमारी कार्रवाई एक दायरे में थी और हमने कभी भी इसका ढिंढोरा पीटने की कोशिश नहीं की।'
प्रधानमंत्री मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर अपने कैबिनेट के साथियों को उन्मादी न होने की सलाह दी है। इस पर पवार ने कहा, सेना की कार्रवाई के संदर्भ में भाजपा नेताओं को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। इनकी कोई जरूरत नहीं है।