सोना और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
नयी दिल्ली: सोना और चांदी की कीमतों में आज (बुधवार) भारी गिरावट हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 730 रुपये गिरकर 30,520 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। चांदी भी 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 44,000 रुपये के स्तर से नीचे 43,250 रुपये प्रति किग्रा रह गई।
राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5% शुद्धता का भाव 730-730 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,520 रुपये और 30,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह 18 जुलाई के बाद का न्यूनतम स्तर है। कल इस बहुमूल्य धातु की कीमत में 50 रुपये की तेजी आई थी। गिन्नी का भाव भी 150 रुपये की गिरावट के साथ 24,350 रुपये प्रति 8 ग्राम रह गया। सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव भी 1,750 रुपये की गिरावट के साथ 43,250 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भी 1,975 रुपये की भारी गिरावट दर्शाता 43,060 रुपये किलो पर बंद हुआ। चांदी सिक्का 3,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुआ।