दशहरे पर रावण मारूंगा, दीवाली पर खुशियां बाटूंगा: अखिलेश
लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि दशहरे पर मैं रावण मारूंगा और दीवाली पर खुशियां बाटूंगा। लोकभवन में यूपी 100 योजना के लोगो के अनावरण और एप लांच के मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजकल नवरात्र चल रहे है मैं रोज नए और अच्छे काम कर रहा हूं। उनके इस बयान के सियासी मायने निकालने जा रहे हैं। इसे सपा में चल रहे घमासान के नजरिये से भी देखा जा रहा है।
अखिलेश ने कहा कि मैं चाहता हूं कि लोक भवन पर समाजवादियों की सरकार काबिज रहे। सरकार बने और हम काम करते रहें। उन्होंने कहा कि विपक्षी हमेशा कानून-व्यवस्था का सवाल उठाते हैं। हमने बड़ा सपना देखा है, यूपी-100 तमाम चुनौतियों से होती हुई जल्द ही मुकाम पर पहुंच रही है। अब इसे पूरा करने का मौका आ रहा है। यह दीपावली के आसपास शुरू हो जाएगी।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्षी दल कहते थे कि मैंने टैबलेट नहीं बांटा लेकिन विपक्षियों ने जनता को इतनी टैबलेट दे रखी थी कि हमें जरूरत ही नहीं पड़ी।