शहीद सैनिक पर बयान के लिए ओम पुरी ने मांगी माफी
नई दिल्ली। शहीद सैनिक पर विवादास्पद बयान देकर घिरे अभिनेता ओम पुरी ने माफी मांग ली है। ओम पुरी ने कहा कि देश की जनता अगर मुझे कोई सज़ा देना चाहती है तो इसके लिए मैं तैयार हूं। बता दें कि बारामूला में हुए शहीद सैनिक नितिन यादव को लेकर ओम पुरी ने कहा था कि उसे फौज में जाने के लिए किसने कहा था?
बॉलीवुड कलाकर ओम पुरी के सेना पर दिए बयान से देश गुस्से में है। देशभर में ओम पुरी के बयान की कड़ी निंदा हो रही है। बॉलीवुड में भी ओम पुरी के बयान को लेकर नाखुशी जताई जा रही है। नेता से लेकर अभिनेता तक सभी ओम पुरी को उनके बयान के लिए आड़े हाथों ले रहे हैं।
जहां अनुपम खेर ने ट्वीट कर ओम पुरी के बयान पर दुख जताया है। वहीं शहीद को अंतिम विदाई देने इटावा पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी ओमपुरी के बयान को शर्मनाक बताया।