अखलाक मर्डर केस के आरोपी की जेल में डेंगू से मौत
नई दिल्ली। देशभर में हंगामा मचाने वाले दादरी के अखलाक हत्याकांड केस के एक आरोपी की आज जेल में मौत हो गई। पुलिस जहां इस मौत की वजह बीमारी बता रही, वहीं परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से मौत हुई।
अखलाक हत्याकांड के आरोपी रॉबिन की जेल में मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया लगता है कि आरोपी की मौत डेंगू से हुई है। वहीं रॉबिन के घर वालों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसकी मौत पिटाई के चलते हुई है। बहरहाल, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चल सकेगा।
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस को अब तक गोकशी मामले में प्रामाणिक सबूत नहीं मिले हैं। 27 सितंबर को पुलिस ने कहा था कि उन्हें अभी तक मोहम्मद अखलाक के परिवार द्वारा गोकशी करने का कोई प्रामाणिक सबूत नहीं मिला है।