ज़ीटा ने 3 नए डिजिटल टैक्स ऑप्टिमाइजर समाधान पेश किये
ऑप्टिमाइजर कंपनी ज़ीटा ने आज 3 नए डिजिटल समाधानों को पेश किया। इन समाधानों के नाम फ्यूल एंड टै्रवल, कम्यूनिकेशंस एवं बुक एंड पीरियॉडिकल्स हैं। ये समाधान कंपनी के कर्मचारी कर लाभ उत्पाद पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं। ज़ीटा कामकाजी पेशेवरों को कर-अनुपालन लाभों के उपयोग के जरिए उनके शुद्ध वेतन में वृद्धि करने में सहायता करती है।
ज़ीटा के सीईओ एवं सह-संस्थापक भविन तुरखिया ने कहा कि, ‘‘ज़ीटा के लॉन्च के समय से हमारे सभी प्रयास कर्मचारी कर लाभों के तकनीकी उत्थान की पेशकश पर केंद्रित रहे हैं। ईंधन भत्ता, मोबाइल बिल एवं पुस्तक एवं पीरियाडिकल्स रीइंबर्समेंट्स संभवतः सर्वाधिक प्रक्रिया-उन्मुख लाभों में से हैं और हम इस क्षेत्र को शत-प्रतिशत डिजिटल बनाते हुए इसे और अधिक सुविधाजनक बनाकर बेहद प्रसन्न हैं।’’
ज़ीटा के सीटीओ एवं सह-संस्थापक रामकी गद्दीपति ने कहा कि, ‘‘कंपनियां ज़ीटा के कर्मचारी हितैषी समाधानों को आसानी से उपयोग में ला सकती हैं, जिसके जरिए एक वेतन भोगी व्यक्ति अपने शुद्ध वेतन को प्रति वर्ष 80,000 रुपए तक बढ़ा सकता है।’’