पाक परस्त आतंकियों में मची दहशत, POK छोड़ भागे
नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ पीओके में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादी दहशत में हैं। ऐसी सूचना है कि लगभग 300 आतंकी कैंप छोड़कर भाग गए हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से पहले वहां 500 से अधिक आतंकी कैंपों में थे।
मुंबई हमले के गुनहगार अजमल कसाब को जिस कैंप में ट्रेनिंग दी गई थी, उस कैंप से भी आतंकी भाग गए हैं। उनको अपने मारे जाने का डर सता रहा है। ये कैंप मुजफ्फराबाद के पास है।
बताया जा रहा है कि 24 कैंपों से आतंकी अपने घर की ओर भाग गए हैं या पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने उनको पीओके में ही कहीं छिपा दिया है।
गौरतलब है कि उरी हमले के बाद बुधवार देर रात भारतीय सेना पीओके में दाखिल हुई थी और चार जगहों पर आतंकियों पर कहर बनकर टूट पड़ी थी। इस कार्रवाई में लगभग 50 आतंकी मारे गए थे और 7 आतंकी कैंपों को नष्ट कर दिया गया था।