‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ ने पहले दिन कमाए 21 करोड़ रूपए
मुम्बई : क्रिकेट के मैदान और उसके बाहर अपनी लोकप्रियता की तरह स्टार प्लेयर एम एस धोनी की हाल ही में रिलीज बायोपिक ने भी पहले दिन 21 करोड़ रूपए की कमाई की है।
अभिनेता सुशांत राजपूत ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो और अरूण पांडे ने उसका निर्माण किया है। फिल्म शुक्रवार को भारत में 4500 सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
भारत में इस बायोपिक की पहले दिन की कमाई 21.30 करोड़ रुपए रही। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह फिल्म गैर त्यौहारी सीजन में सबसे अच्छी शुरुआत करने वाली फिल्म है और देश में बायोपिक तरह की फिल्म की सबसे अच्छी शुरुआत है।
सिनेमा मालिक अक्षय राठी ने कहा, ‘शाहरूख खान और सलमान खान की भांति धोनी की भी उनके महान क्रिकेट करियर के चलते प्रशंसकों की भारी तादाद है। यही मुख्य कारणों में एक कारण है कि यह फिल्म दर्शकों को भा गयी।’ इस फिल्म में कियरा आडवानी धोनी की पत्नी साक्षी की भूमिका में है। उनके अलावा दिशा पटानी, अनुपम खेर एवं भूमिका चावला हैं।