महात्मा गाँधी के सिद्धांतों का महत्त्व मौजूदा दौर में भी प्रसांगिक है
गाँधी जयंती पर आज़म खां ने प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी
लखनऊ: प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, मोहम्मद आज़म खां, ने गाँधी जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद देते हुए कहा है कि महात्मा गाँधी के आदर्शों और सिद्धांतों की अहमियत मौजूदा दौर में भी प्रसांगिक है। सत्य, अहिंसा, सहिष्णुता तथा शांति के आदर्शों को अपनाकर ही हम एक सशक्त राष्ट्र के रूप में उन्नति और समृद्धि के मार्ग को प्रशस्त करने में सफल हो सकेंगे।
गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई सन्देश में श्री आज़म खां ने कहाकि गांधीजी ने जिन आदर्शों पर अमल किया वो हमारी विविधता, हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति, भाषाओँ, धर्मों तथा विभिन्न जीवन शैलियों पर आधारित हैं और इन्हीं आदर्शों से प्रेरित होकर बिना किसी भेदभाव के सभी लोगों ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया। श्री आज़म खां ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से देश और प्रदेश को सशक्त बनाने के लिए गांधीजी के आदर्शों का अनुकरण करने की पुरज़ोर अपील की है।