खेल के मैदान में भी भारत ने चटाई पाक को धूल
अंडर-18 एशिया कप में 3-1 से हराकर फाइनल में पहुंचा
ढाका : भारत ने अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को एक बार फिर से धूल चटा दी है। अंडर-18 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 3-1 से मात दे दी है। इस जीत के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे गई है। अब इस खिताब के लिए वह बांग्लादेश से भिड़ेगी दोनों टीमें यहां शुक्रवार को यह खिताबी मैच खेलेंगी।
भारत ने मैच में शुरुआत से ही पकड़ बना कर रखी और मैच के हाफ तक वह 2-0 की बढ़त से आगे था। हाफ टाइम के भारत ने पाकिस्तान पर तीसरा गोल भी दागा। इसके बाद पाकिस्तानी टीम भारत के गोल पोस्ट में एक ही बार गेंद पहुंचा पाई। पाकिस्तान की टीम ने यह गोल मैच खत्म होने से 10 मिनट पहने किया था। इस तरह भारत ने 3-1 से यह मैच अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में पहले भी काफी सफल रही हैं, जिसमें भारत ने 2001 में खिताब जीता था जबकि 2009 में वह पांचवें स्थान पर रहा था। पाकिस्तान भी दो बार टूर्नामेंट में सफल रह चुका है, उसने 2009 में ट्रॉफी जीती थी जबकि 2011 में कांस्य पदक अपने नाम किया था। टूर्नामेंट के पहले सेमिफाइनल में बांग्लादेश ने चाइनीज ताइपे को 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग की अंडर-18 प्रतियोगिता में एशिया की टॉप 6 टीमों ने भाग लिया था।
पाकिस्तान के मुकाबले भारत का पूल काफी मुश्किल माना जा रहा था। पाकिस्तान की टीम अपने पूल में बिना कोई मैच गंवाए सेमिफाइनल में पहुंची थी, जबकि भारत अपने पूल में मेजबान बांग्लादेश से 4-5 से हारा था। इसके अलावा भारत ने सभी मैचों में जीत दर्ज की। एक बार फिल बांग्लादेश के खिलाफ कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।