अर्जेंटीना में एक अजीबो-गरीब द्वीप का पता चला
नई दिल्ली : अर्जेंटीना के उत्तरी भाग में एक अजीबो-गरीब द्वीप का पता चला है। खास बात यह है कि यह द्वीप अपने ही आधार रेखा पर तैरता एवं चक्कर लगाता है। इस रहस्यमय द्वीप का नाम 'द आइ' रखा गया है। इस द्वीप की खोज एक फिल्म निर्माता ने की है। फिल्म निर्माता अपनी साइंस-फिक्शन फिल्म के लिए लोकशन की तलाश कर रहा था तभी उसे इस द्वीप के बारे में पता चला। निर्देशक सर्गियो न्यूसपिलर का कहना है कि द्वीप 'द आइ' एक सर्किल की तरह है जो पानी की छिछली सतह से घिरा है। इसका डायमीटर 130 यार्ड का है।