लक्ष्मी नगर में चिकन गुनिया और डेंगू की रोकथाम के लिये दवा पिलाई गई
कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग ने किया शिविर का आयोजन
नई दिल्ली: दिल्ली में डेंगू और चिकन गुनिया महामारी का रूप धारण कर चुका है। दिल्ली के हर घर में कई कई लोग इसकी चपेट में हैं घर के जो लोग अब तक सुरक्षित उनमें भी यह बीमारी फैलने की आशंका है । सत्ता में बैठी सरकार इस मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रही हैं फिर चाहे वह आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार हो या भाजपा की एमसीडी की सरकार। कोई भी अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार नहीं है। बस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप रही है.दोनों सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही। यह बीमारी स्थायी ताैर से फैलती जा रही है। अब लोगों ने या गैर सरकारी संस्थान इस ओर कदम उठाया है, ताकि लोगों में जागरूकता पैदा की जा सके और कुछ स्थानों पर शिविर लगाकर डेंगू और चिकन गुनिया कि दवा भी लोगों को पिलाई जा रही है ताकि लोग सुरक्षित हो सके। इसी कड़ी में आज लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क के गली नंबर 12 में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें करीब तीन हजार लोगों को चिकन गुनिया और डेंगू की दवा पिलाई गई और उनका मेडिकल चेकअप भी किया गया। यह मेडिकल कैंप डॉक्टर ज़या आैर डॉक्टर शाहीन की निगरानी में लगाया गया था। उस शिविर का आयोजन लक्ष्मी नगर विधान सभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग की ओर से किया गया। इस मौके पर लक्ष्मी नगर कांग्रेस के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री असद अली आैर उपाधयक्ष मुहम्मद शफी मौजूद थे । इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री असद अली ने कहा कि जो काम दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को करना चाहिए वह नहीं कर रही हैं वो इसमें पूरी तरह विफल रही है इसलिए हम लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र (अल्पसंख्यक विभाग) द्वारा इस काम की पहल की है और इस तरह के शिविर दिल्ली के विभिन्न स्थानों में लगाई जायेंगें। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार दिल्ली में थी तब दिल्ली की इतनी बुरी हालत कभी नहीं हुई लेकिन जब हम सत्ता से बाहर हैं तब से दिल्ली का बुरा हाल हो चुका है। दिल्ली की जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि जब तक यह बीमारी पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती तब तक हमारी यह अभियान जारी रहेगा । इस अवसर पर उपाधयक्ष मोहम्मद शफी ने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हेै । उनकी कल्याण के लिये हमेशा काम करते रहेंगे । इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष श्री अली मेहंदी और जिलाध्यक्ष श्री सुनील वोरा, श्री शहजाद अली (अखिल भारतीय राहुल गांदी ब्रिगेड कांग्रेस), श्री शमीम खान (आईटी मीडिया सेल), मोहम्मद इलियास, श्री हिम्मत सिंह, श्री मनोज जैन, श्री ज़ाहिद अली, श्री आनंद जायसवाल, श्री दानिश के अलावा स्थानीय लोग अल्पसंख्यक विभाग के सदस्यों मौजूद थे।