सानिया-बारबरा की जोड़ी ने जीता टोरे पैन पैसीफिक ओपन खिताब
टोक्यो.: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा ने टोरे पैन पैसीफिक ओपन खिताब जीत लिया है. फाइनल में इस जोड़ी ने चीन की चेन लियांग और झाओशुआन यांग को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी. प्रतियोगिता में सानिया और बारबरा की जोड़ी को दूसरी वरीयता प्राप्त थी.
29 वर्षीय सानिया का चार वर्षों में यह तीसरा पैन पैसेफिक ओपन खिताब है. उन्होंने इससे पहले कारा ब्लैक को जोड़ीदार बनाकर वर्ष 2013और 2014 में खिताब जीता था. पिछले वर्ष सानिया ने टोक्यो में आयोजित इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था. सानिया और स्ट्राइकोवा की दूसरी वरीय जोड़ी ने इससे पहले सेमीफाइनल में कनाडा की गैब्रिएला दाब्रोवस्की और स्पेन की मारिया जोस मार्टिना सांचेज की गैरवरीय जोड़ी को 4-6, 6-3, 10-5 से और क्वार्टर फाइनल में जापान की मियु काटो ओर चीन की यिफान शु की जोड़ी को 6-2, 6-2 से हराया था.
सानिया और स्ट्राइकोवा तीसरी बार किसी टूर्नामेंट में एक साथ खेल रही थीं. पिछले महीने इस जोड़ी ने सानिया की पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वांदेवेघे को हराकर सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता था.अमेरिकी ओपन में यह जोड़ी हालांकि क्वार्टर फाइनल में हार गई थी.