कानपुर टेस्ट: टीम इंडिया ने ली 215 रन की लीड
कानपुर। ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड को 262 रन पर ऑल आउट करने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 47 ओवर में एक विकेट पर 159 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (50) और मुरली विजय (64) हाफ सेंचुरी लगाकर खेल रहे हैं। भारत की लीड 215 रन की हो गई है। भारत का इकलौता विकेट लोकेश राहुल का गिरा। उन्हें सोढ़ी ने 38 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।
इससे पहले टीम इंडिया के 318 रन के जवाब में न्यूजीलैंड 95.5 ओवर में 262 रन ही बना सका। आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा ने घातक बॉलिंग करते हुए क्रमश: 5 और 4 विकेट लिए। कीवी टीम के लिए सबसे अधिक कप्तान केन विलियम्सन ने 75 रन की पारी खेली। उसके 5 बैट्समैन दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
भारत के लिए आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा उमेश यादव को एक विकेट मिला। दूसरे दिन 152 रन पर सिर्फ एक विकेट गंवाने वाली कीवी टीम के लिए तीसरा दिन शुरू से ही खराब रहा। पहले सत्र में न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाए। लाथम (50) और केन विलियम्सन (75) को अश्विन ने आउट किया, जबकि रॉस टेलर को जडेजा ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई।
लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 238 रन था, लेकिन इसके बाद जो विकेट गिरना शुरू हुआ तो 262 रन तक ही पहुंच सका। रोंची ने 38, सेंटनर ने 32 और वॉटलिंग ने 21 रन की पारी खेली।
इससे पहले भारतीय टीम सभी विकेट खोकर 318 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 170 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए। मुरली के अलावा चेतेश्वर पुजारा (62) भारत की तरफ से अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने अपनी पारी में 109 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके लगाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बाउल्ट और स्पिनर मिशेल सेंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए। नील वेगनर ने दो और जबकि मार्क क्रेग व ईश सोढ़ी को 1-1 सफलता मिली।