उरी आतंकी हमले में हो सकता है ‘अंदर के आदमी’
नई दिल्ली। किले जैसी सुरक्षा वाले उरी के सेना मुख्यालय में घुसकर आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद जांच एजेंसी एनआईए ने छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए को इस हमले में किसी अंदर के ही व्यक्ति के होने का शक है। क्योंकि मुख्यालय में पूरी तरह जान-पहचान का आदमी ही अंदर प्रवेश कर सकता है। मामले में एनआईए स्थानीय लोगों से भी सवाल-जवाब कर सकती है।
आतंकियों ने जिस प्रकार के घातक हमले को अंजाम दिया है उससे पता चलता है कि उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति की मदद मिली थी, जिसके पास न केवल इस इलाके का ब्लूप्रिंट था बल्कि सैन्य टुकड़ियों की आवाजाही के बारे में भी पूरी जानकारी थी। जिसके बल पर उन्होंने अच्छी तरह से हमले की जगह और टाइमिंग सेट किया।
सूत्रों के मुताबिक, बिना जान-पहचान के अंदर घुसना नामुमकिन है, क्योंकि उसके चारों तरफ कड़ी सुरक्षा है और ये किले जैसा है। माना जा रहा है कि आतंकियों को ये तक पता था कि कैंप के अंदर ब्रिगेड कमांडर का दफ्तर और कार्यालय किस जगह पर स्थित है।