पाकिस्तान को मिली टेस्ट चैम्पियन ट्रॉफी
लाहौर: टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम, टीम पाकिस्तान कोआई सीसी की ओर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में ट्राफी दी गयी । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक को ट्राफी प्रदान की । इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पाकिस्तान एक सौ ग्यारह अंक के साथ सबसे ऊपर है। भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट रैंकिंग में केवल एक अंक का अंतर है। पाकिस्तान को अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने हैं और अगर उनमें मिस्बाह इलेवन सफल रही तो एक अप्रैल दो हजार सत्रह को आईसीसी रैंकिंग के अनुसार जो टीम पहले नंबर पर हुई इस दस करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मिस्बाह ने इस ऐतिहासिक अवसर को अच्छी टीम वर्क का नतीजा करार दिया, उनका कहना था कि टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन स्थान के लिए कड़ी मेहनत की गई जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी की भूमिका भी शामिल है।