अधिषासी अभियंता ने उपाध्यक्ष पर चढ़ाई गाड़ी
नाराज सिंचाई वाहन चालकों ने ईएनसी को घेरा
लखनऊ। राजकीय वाहन चालकों की छह सूत्रीय मांगों को लिए राजकीय वाहन चालक महासंघ के आहवान पर 19 सितम्बर से होने वाली चक्का जाम आन्दोलन के चलते आज विरोध प्रर्दशन कर रहे सिंचाई विभाग के चालकों को उस समय आक्रोशित होना पड़ा जब अधिशासी अभियंता ने संघ के उपाध्यक्ष के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। नाराज सिंचाई चालक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार नेगी ओर महामंत्री सुनील कुमार यादव के नेतृत्व में विभागाध्यक्ष का घेराव कर आरोपी अधिशासी अभियंता पर कार्रवाई की मांग की गई। संघ के अध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में कार्रवाई न होने तक विभाग में चक्का जाम कार्यक्रम जारी रहेगा।
राजकीय वाहन चालक संघ अध्यक्ष श्री नेगी ने बताया कि विभाग आज सुबह आन्दोलन के दौरान संघ के उपाध्यक्ष शकील अहमद पर अधिशासी अभियंता शहर नहर रूप सिंह यादव ने गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इससे नाराज संघ के पदाधिकारियों ने विभागधक्ष का घेराव किया। काफी बुलावे के बाद भी जब उक्त् आरोपी अधिशासी अभियंता विभागाध्यक्ष के समक्ष नही पहुंचे तो विभागाध्यक्ष ने कल दोनों पक्षों को बुलाकर सामने बातचीत कर न्याय करने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जो और समस्याएं है उन पर कल बैठक में विचार कर लिया जाएगा। करीब दो घन्टे घेराव के बाद संघ ने विभागाध्यक्ष के आश्वासन को स्वीकार करने तथा कार्रवाई न होने तक चक्काजाम रहने का निर्णय लिया।