इशांत शर्मा को चिकुनगुनिया, कानपूर टेस्ट से बाहर
नई दिल्ली.: भारत के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा चिकनगुनिया की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. 22 तारीख़ से कानपुर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच शुरू होने वाले पहले टेस्ट में ईशांत हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसी महीने की दो तारीख़ को अपना 28वां जन्मदिन मनाने वाले ईशांत और भारतीय टीम के लिए ये बड़ा झटका है.
टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने ईशांत के विकल्प की मांग की है. हालांकि कानपुर की पिच के दूसरे या तीसरे दिन से टर्निंग ट्रैक बनने की उम्मीद की जी रही है. लेकिन ईशांत का बीमार होना टीम के लिए सदमे जैसी बात है. 72 टेस्ट में 209 विकेट ले चुके ईशांत को कोलकाता टेस्ट (30 सितंबर- 4 अक्टूबर) में वापसी की उम्मीद की जा सकती है.
वैसे मेहमान न्यूज़ीलैंड की टीम में भी मुश्किलें कम नहीं हैं. कीवी ऑलराउंड जेम्स नीशम पसली की चोट की वजह से बाहर हो गए हैं जबकि उनके गेंदबाज़ टिम साउथी टखने में चोट की वजह से न्यूज़ीलैंड लौट चुके हैं. लेकिन भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के सबसे अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ का बाहर होना टीम की प्लानिंग पर असर डाल सकती है.