अखिलेश को मिला टिकट बांटने का अधिकार
मुलायम सिंह यादव ने बनाया राज्य संसदीय बोर्ड का चेयरमैन
लखनऊ: राजनीति के अखाड़े के माहिर पहलवान मुलायम सिंह यादव ने पार्टी में मचे घमासान को पूरी तरह से शांत करने के लिए एक नया दांव खेलते हुए पिछले कई दिनों से चाचा और भतीजे के बीच चल रही ज़ोर आज़माई को आज समाप्त करा दिया। मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश तथा भाई शिवपाल के बीच आज पदों का बंटवारा किया। मुलायम जहाँ शिवपाल सिंह यादव को पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई का अध्यक्ष बना रहने दिया वहीँ अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी राज्य संसदीय बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त कर दिया ।
ध्यान रहे पार्टी की पार्लियामेंट्री बोर्ड ही पार्टी के विधानसभा के प्रत्याशियों के टिकट बंटवारे का फैसला करती है। अखिलेश भी लगातार टिकट बांटने में अपनी भागीदारी की मांग कर रहे थे। मुलायम के इस दांव से अब लग रहा है कि कुछ हद तक मामला सुलट जाएगा।