BSNV कालेज में ओजोन संरक्षण दिवस मनाया गया
लखनऊ: बी0एस0एन0वी0 पी0जी0 कालेज चारबाग लखनऊ के प्रांणि विज्ञान विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय ओजोन संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एम0एस0सी0 तथा बी0एस0सी0 के छात्रों ने पोस्टर, स्लोगन एवं संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर ओजोन परत के क्षण से होने वाले दुषपरिणामो को उकेरा। महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश चन्द्र ने बताया कि ओजोन की परत के क्षय का मुख्य कारण क्लोरो-ंउचयफ्लोरो कार्बन तथा ब्रोमो फ्लोरो कार्बन का अधिकाधिक उपयोग का होना है।
इसी क्रम में बोलते हुए विवेक कुमार दीक्षित ने कहा कि क्लोरीन का एक मुक्त अणु स्ट्रैटोस्पेयर के एक लाख ओजोन के अणु को तोड़ देता है तथा श्रृंखला अभिक्रिया के द्वारा आगे भी ओजोन के अणु टूटते रहते हैं। कार्यक्रम की संयोजिका डा0 अमृता सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर डा0 बीना पी स्वामी, डा0 अशोक कुमार, डा0 एस0के0 शुक्ल , डा0 तबरेज अहमद, डा0 संदीप बाजपेयी, विवेक द्विवेदी, अंकिता श्रीवास्तव सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।