मानवाधिकार हनन के मामलों में यूपी सबसे अग्रणी: डा. एम.यू. दुआ
लखनऊ: अंतर्राष्ट्रीय संगठन आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन AIHRA NATIONAL PARTY के बैनर तले विधानसभा चुनाव में उतरेगी। संगठन के अध्यक्ष डा. एम.यू. दुआ ने लयूपी प्रेस क्लब में मीडिया को आज इसकी जानकारी दी ।
डा. एम.यू. दुआ ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश मानवाधिकार हनन के मामलों में अग्रणी है, यूपी में मानवाधिकार हनन के मुद्दों के हल के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन कृतसंकल्प है और शीघ्र ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन की इकाई स्थापित कर उत्तर प्रदेश के नागरिकों के मानवाधिकारों को संरक्षित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा l इस क्रम में डा. दुआ ने तनवीर अहमद सिद्दीकी को आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन की लखनऊ इकाई का प्रभारी नियुक्त किये जाने की घोषणा की l
डा. दुआ ने यूपी में वर्ष 2017 में होने वाले विधान सभा चुनावों में अपने पंजीकृत राजनैतिक दल AIHRA NATIONAL PARTY के बैनर तले चुनाव में उतरने की घोषणा की l डा. दुआ ने कहा कि उनके राजनैतिक दल का उद्देश्य सरकार बनाना नहीं अपितु कुछ ऐसे ईमानदार ब्यक्तियों को विधान सभा पंहुचाने का है जो विधान सभा पंहुचकर एक सचेतक के रूप में कार्य कर सच्चे अर्थों में जनता की सेवा कर सकें l
कार्यक्रम में यूपी के वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता ई. संजय शर्मा ने शिरकत की और यूपी में मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करने का आश्वासन दिया l
आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के प्रमुख शाहिद हुसैन और लखनऊ इकाई के सदस्य जय विजय ने बैंक ऑफ़ बडौदा के अधिकारियों कुमार अभिषेक और प्रदीप श्रीवास्तव के राष्ट्र विरोधी कृत्यों और भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में डा. एम.यू. दुआ का ध्यानाकर्षण कराते हुए इस मामले में आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के माध्यम से पी.आई.एल. दाखिल करने का अनुरोध किया जिस पर दुआ ने प्रकरण के तथ्यों के विधिक परीक्षण के बाद मामले में उचित कार्यवाही करने के आश्वासन दिया l
सूचना का अधिकार कार्यकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल और लखनऊ के आरटीआई कार्यकर्ता हरपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के सूचना आयुक्तों द्वारा आयोग परिसर में आरटीआई आवेदकों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का मामला उठाते हुए इस मामले में आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के माध्यम कार्यवाही करने का अनुरोध किया जिस पर दुआ ने प्रकरण में हर संभव सहयोग करने के आश्वासन दिया l l
डा. दुआ ने बयाता कि उन्होंने मानवाधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने के लिए लखनऊ के समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, आरटीआई कार्यकर्ताओ समेत समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से भेंटवार्ता की है और यूपी के सभी नागरिकों के मानवाधिकारों के संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की योजना भी बनाई है l
प्रेस वार्ता को आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के प्रदेश समन्वयक बृजेश मिश्रा और सदस्य हुसैन अहमद ने भी संबोधित किया lप्रेस वार्ता में नैतिक पार्टी के अध्यक्ष सी. बी. पाण्डेय , गांधियन पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष जी. पी, जायसवाल और गरीब राज पार्टी के कन्हैया लाल बृज के साथ साथ पत्रकार शीबू निगम और सैयद अलीम कादरी भी उपस्थित रहे l