मनाली में की‘ज लाइट एपल नेस्ट लांच
न्यूयॉर्क में मुख्यालय वाले बेगु्रअन होल्डिंग्स द्वारा स्थापित बेग्रुअन होटल्स के ब्राण्ड की‘ज होटल्स ने मनाली में आज की लाइट एपल नेस्ट के लांच के साथ अपने प्रवेश की घोषणा की है।
की‘ज की यह हिमाचल प्रदेश में पहली होटल है और यह काफी उल्लेखनीय स्थान पर है, जाना पहचाना हिल स्टेशन मनाली- एक ऐसा लोकप्रिय स्थान जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रयीय दोनों तरह के पर्यटकों का प्रिय स्थान है। यह चौंकाने वाली सम्पत्ति ताजा सेब के बगीचों से घिरी हुई है। नाम के अनुरूप की‘ज लाइट एपल नेस्ट, होटल मनाली कस्बे में प्रवेश करते ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और कुल्लु मनाली हवाई अड्डा यहां से महज 50 किलोमीटर दूर है, इस मार्ग पर पड़ने वाले स्थानों के हृदय स्थल पर यह होटल स्थित है।
इस नई होटल के लांच के अवसर पर हेड मार्केटिंग, बेग्रुअन होटल्स प्रा. लि. श्री अनुराग मिश्रा ने कहा ‘‘भारत सरकार ने हाल ही में एक अभियान लांच किया था ‘‘इन्क्रेडिबल इण्डिया‘‘ ताकि और अधिक पर्यटक भारत आ सकें। हमारा हमेशा से यह मानना रहा है कि भारत वास्तव में आश्चर्यजनक है और लगातार इसी प्रयास मेंं रहता है कि हमारी धरोहरों और संस्कृति को हमारी सम्पदाआेंं के माध्यम से राष्ट्रव्यापी माध्यम से प्रदर्शित किया जा। इसी भावना के साथ हमने अपनी उपस्थिति मनाली में दर्ज की है ताकि यहां के सौन्दर्य के बारे में पूरे विश्व को जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि हम इस बात के लिए आश्वस्त हैं कि हमारे सम्माननीय अतिथि हमारे स्थानीय व्यंजनों एवं द्विभाषीय सेवाओं के साथ यहां की संस्कृति का लुत्फ उठाएंगे।‘‘
सभी ज्ञात आराम को शमिल करते हुए इस होटल में 20 एक्जीक्युटिव रूम्स और दो फैमिली सुईट है, इस होटल से बर्फ से ढंकी पहाडियों का जहां दिखाई देता है वहीं तहलटी में बहती नदियों का कल-कल स्वर भी सुनाई देता है, यह दृश्य किसी आश्चर्यजनक पैनोरमा से कम नहीं। सुविधा के लिए प्रयत्न करते हुए होटल कई शाही सुविधाएं भी प्रदान कर रही है जैसे कम्पलीमेंट्री ब्रेकफास्ट, रूम स