चोर की दाढ़ी में तिनका क्यों?
अमर सिंह की सफाई पर आज़म का बयान
नई दिल्ली: यादव परिवार में मची सियासी कलह को लेकर अब समाजवादी पार्टी के नेता और मंत्री आजम खां ने इस पूरे मामले में नाम लिए बगैर अमर सिंह को जमकर घेरा.
उन्होंने गुरुवार को कहा कि 'कुछ लोगों द्वारा पार्टी में फूट डाले जाने को लेकर अंदेशा बहुत पहले से था और इसी वजह से मैंने ऐसे लोगों के आने की भरपूर मुखालफत की थी, जिनका इतिहास बहुत ही काला इतिहास रहा है. इनका पेशा ही है रिकॉर्डिंग करो, ब्लैकमेल करो'.
आजम खां ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिम्मेदार पद पर हैं और वह गैर जिम्मेदार बात नहीं कहेंगे.
अमर सिंह द्वारा यह कहा जाना कि मैं बाहरी नहीं हूं, अखिलेश मेरी बात का बुरा नहीं मानेंगे पर आजम खां ने कड़े स्वर में कहा कि 'जब सीएम ने किसी का नाम नहीं लिया. फिर चोर की दाढ़ी में तिनका क्यों है? हम भी किसी का नाम नहीं ले रहे. बहुत बड़ी पार्टी है, बड़ा जनाधार है… एक ही शख्स क्यों सफाई दे रहा है?'