सरकार को जो करना है कर ले
बाहुबली शहाबुद्दीन का नितीश को चैलेंज
सीवान। माफिया डॉन शहाबुद्दीन ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर हमला किया है। सीएम नीतीश को निशाने पर लेते हुए शहाबुद्दीन ने कहा कि सरकार को उनके खिलाफ जो करना है करे। उन्होंने कहा कि सरकार अगर सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) लगाना चाहती है तो लगाए, लेकिन मैं अपने तरीके से जीता हूं।
शहाबुद्दीन ने गुरुवार को जेल से बाहर आते ही लालू प्रसाद यादव की तारीफ की थी, लेकिन ये भी साफ कर दिया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बीच कभी अच्छे संबंध नहीं रहे। सीवान से चार बाद सांसद रहे विवादास्पद नेता ने कहा था, ‘मेरे लिए लालू प्रसाद नेता हैं और नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं।’
सीएम नीतीश कुमार ने जमानत पर रिहा हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को लेकर सोमवार को बैठक बुलाई, जिसमें इस बाहुबली नेता पर क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगाने पर विचार हुआ। सीसीए लगने पर शहाबुद्दीन को दोबारा जेल जाना पड़ेगा। शहाबुद्दील जेल से बाहर आने के बाद से लगातार नीतीश पर हमले बोल रहे हैं, लेकिन नीतीश सरकार में सहयोगी लालू प्रसाद ने इस मामले पर पूरी तरह चुप्पी साधी हुई है।