इंडिया एक्सपो में श्नाइडर ने पेश किया कॉन्टेक्स्ट स्मार्टजेन का अनावरण
ऊर्जा प्रबन्धन एवं ऑटोमेशन में विश्वस्तरीय विशेषज्ञ तथा सौर एवं ऊर्जा संग्रहण समाधानों में अग्रणी श्नाइडर इलेक्ट्रिक इण्डिया ने आज राष्ट्रीय राजधानी के ग्रेटर नोएडा स्थित इण्डिया एक्सपो सेन्टर में आयोजित रीन्यूएबल एनर्जी इण्डिया एक्सपो के दौरान 1500 वोल्ट के युटिलिटी स्केल पावर कन्वर्ज़न सिस्टम- कॉन्टेक्स्ट स्मार्टजेन का अनावरण किया। बड़े पैमाने के नव्यकरणी ऊर्जा इन्सटॉलेशन के लिए अत्याधुनिक सिस्टम स्मार्टजेन कम अल्पकालिक एवं दीर्घकालिक लागत तथा लम्बी सर्विस लाईफ के साथ ऊर्जा उत्पादन में अधिक दक्षता प्रदान करता है।
इस मौके पर श्नाइडर इलेक्ट्रिक इण्डिया में सौर कारोबार के उपाध्यक्ष अनुराग गर्ग ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हम नव्यकरणी ऊर्जा के पहले ऊर्जा रूपान्तरण प्लेटफॉर्म का लॉन्च करने जा रहे हैं जो क्लाउड कनेक्टिविटी एवं एनालिटिक्स की पूर्ण क्षमता का इस्तेमाल करता है। हमारे अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक फीचर्स रिमोट ट्रबल शूटिंग एवं ब्रेक फिक्स स्थिति को रोकते हैं और समय पर रखरखाव सुनिश्चित करते हैं इस तरह डाउनटाईम और रखरखाव में आने वाली लागत को कम करते हैं। हम जलवायु की चरम परिस्थितियों में भी 30 साल की संचालानात्मक अवधि के साथ उत्कृष्ट भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करते हैं, जो हमें अन्य भारतीय इन्सटॉलेशन्स से अलग बनाती है। स्मार्टजेन पावर सिस्टम, मध्यम वोल्टेज के ऊर्जा रूपान्तरण सबस्टेशन से युक्त हमारी सम्पूर्ण प्रणाली का निर्माण पूरी तरह से भारत में किया जाता है। केन्द्र ने 2022 तक नव्यकरणी ऊर्जा उत्पादन के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किए हैं, हमें विश्वास है कि श्नाइडर इलेक्ट्रिक की यह अत्याधुनिक पेशकश निर्धारित समय में उनके लक्ष्यों को हासिल करने में मददगार होगी।’’