अब यूपी की सियासी पिच पर भी दिखाएंगे अपने जौहर

लखनऊ : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में कदम रखा है. उन्होंने मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. अब प्रवीण कुमार यूपी की सियासी पिच पर भी बॉलिंग करते दिखाई देंगे. इस मौके पर क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने कहा कि 'मैं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काम से प्रभावित हूं, इसलिए समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है.'
प्रवीण कुमार का कहना है वह राजनीति में नए हैं. अभी राजनीति सीखनी होगी. चुनाव से पहले वह पार्टी के लिए काम करेंगे।
ऐसा माना जा रहा है अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के संघर्ष के चलते उन्होंने ये फैसला लिया है। यूपी 2017 विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में हर तरफ से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे में भारतीय टीम के जानो-माने चेहरे रह चुके प्रवीण कुमार को पार्टी में लेना, सपा का 2017 चुनाव के लिए नया दांव भी हो सकता है। प्रवीण मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं और फिलहाल यूपी की टीम से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल खेलते हैं।

उन्होंने भारत के लिए छह टेस्ट खेले हैं जिसमें 25 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। वहीं 68 वनडे में 36 की औसत से उनके नाम 77 विकेट हैं। प्रवीण कुमार ने इंडिया के लिए दस टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले हैं जिनमें उन्होंने आठ विकेट चटकाए हैं। हालांकि पिछले चार-पांच सालों से वो भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सफल नहीं हो सके। प्रवीण ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2011 में खेला था और आखिरी वनडे 2012 में खेला।

इससे पहले मोहम्मद कैफ भी यूपी की राजनीति में सक्रिय हुए थे और कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद से चुनाव लड़ा था।