कर्बर ने अमरीकी ओपन खिताब
न्यूयॉर्क: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी व ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता जर्मनी की एंजेलिक कर्बर ने फाइनल मुकाबले में चेकगणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-3, 4-6, 6-4 से हराकर अमेरिकी ओपन महिला सिंगल पर कब्जा जमा लिया है.
अमेरिकी ओपन कर्बर का इस वर्ष का दूसरा ग्रैंडस्लेम है. इससे पहले जनवरी में आयोजित हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेरेना विलियम्स को हराकर उन्होंने अपना ग्रैंडस्लैम जीता था.वे 1996 में स्टेफी ग्राफ के बाद यूएस ओपन जीतने वाली पहली जर्मन महिला खिलाड़ी बन गई है.
डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को 6-4, 6-3 से पराजित कर फाइनल में पहुंची थीं. इस जीत से कर्बर अमेरिका की सेरेना विलियम्स को नंबर एक स्थान से अपदस्थ करके नंबर वन की रैंकिंग हासिल कर ली थी. कर्बर इस वर्ष जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता और जुलाई में विंबलडन में उपविजेता रह चुकी हैं.