DUSU चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी
नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजों में भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने बाजी मारी है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव जैसे अहम पदों पर ABVP ने जीत दर्ज की है तो वहीं, कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई को महज संयुक्त सचिव पर पर ही संतोष करना पड़ा. हालांकि एनएसयूआई ने यह सीट जीतकर दो साल बाद वापसी की है.
डूसू के अध्यक्ष पद के लिए विश्वविद्यालय के छात्रों ने एबीवीपी के अमित तंवर, उपाध्यक्ष के लिए प्रियंका और सचिव पद के लिए अंकित सिंह सांगवान को चुना. वहीं, संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई के मोहित गरिड ने जीत हासिल की.
गौरतलब है कि कल डूसू चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. बीते चार सालों में इस बार यहां सबसे कम वोटिंग हुई. यहां मुख्य मुक़ाबला NSUI और ABVP के बीच में था.