सुल्तानपुर: बेकाबू ट्रक ने तीन छात्राओं को रौंदा, एक की मौत
गुस्साये लोगो ने किया रोड जाम, मोरंग की दूकान की वजह से हुयी दुर्घटना
सुलतानपुर। विद्यालय जा रही तीन छात्राओं को कस्बे में इलाहाबाद-फैजाबाद रोड पर ट्रक ने रौंद दिया। जिला अस्पताल लाते समय एक छात्रा की मौत हो गयी,जबकि दो छात्राओं को भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा हैं दुर्घटना के बाद आका्रेशित स्थानीय लोगों ने हाईबे जाम कर दिया। सड़क पर स्पीड़ बे्रकर की मांग को लेकर घ्ंाटो सड़क पर जाम रही। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद जाम खुल सका।
स्थानीय थाना क्षेत्र के फूलपुर मजरे बीकापुर निवासी जितेन्द्र पांडेय की पुत्री दिया(15), राकेश पांडेय की पुत्री दिव्रूा पांडेय(14) गुरूवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे विद्यालस जा रही थी। ये सभी मानिकपुर स्थित चाचा नेहरू इंटर कालेज में कक्षा नौ की छात्रा है। जव तीनो छात्राएं कस्बे मे थाने के समीप पहुंची थी, तभी इलाहाबाद की तरफ से गिट्टी लादकर जा रहे ट्रक संख्या यूपी 42 एटी 4223 ने इस छात्राआंे को रौंद दिया। जिससे तीनों गंभीररूप् से जख्मी हो गयी। चालक रवीन्द्र गिरि पुत्र शत्रुधन निवासी खेमासराय बीकापुर फैजाबाद को पुलिस के हवाले किया। दुर्घटना की जानकारी पाते ही थानाध्यक्ष एनके तिवारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुचंे। घायल छात्राओं को जिला अस्पताल पहुचाने गया, जहां हिमांशी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दिव्या व दिया का इलाज चल रहा है। उधर दुर्घटना के बाद आको्रशित लोगों ने थाने के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दिया। जाम की जानकारी पाकर एडीएम कृष्णलाल तिवारी, एएसपी विनय कुमार सिंह, एसडीएम सलिल पटेल, सीओ बल्दीराय जितेंन्द्र मिरि कि अलावा कोतवाली देहात, जयसिंहपुर, दोस्तपुर, चांदा, गोसाईगंज, व नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। पर्दानकारियांे का कहना था कि सड़क पर कस्बे मे स्पीड बे्रकर बनवाया जाय। वहीं मृतको के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाय। प्रशासन अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद जाम खुल सका। हाईबे पर सड़क दुर्घघटनाएं कम नही हो रही है। आये दिन दुर्घटनाएं बढती जा रही है। इसका कारण सड़क पर किया जा रहा अतिक्रमण है। करेभार कस्बे में जिस स्थान पर दुर्घटना हुई, वहां पर भ्ज्ञी सड़क पर बालू गिराया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पैदल जा रही छात्राएं सड़क किनारे जमा किये गये बालू में फिसल गयी, और वह गिर पड़ी। इसी बीच सड़क पीछे से बा रहें ट्रक ने रौंद दिया। कटका, गुप्तारगंज, फुलौना, बाबूगंज, देहलीबाजार सहित कई स्थानो पर बिल्डिंग मैटेरियल दुकानदारों ने मोरंग, बालू, गिट्टी सड़क क किनार जमा कर रखा है। जिससे पैदल, साइकिल सवार व दो पहिया वाहन सवार इससे फिसलकर दुर्घटना के शिकार होते है। जिम्मेदार महकमा संवेदनहीन बना है। बताया जाता है कि लगभ्ज्ञग तीन माह पूर्व मृतक छात्रा के चाचा शनी सिंह(26) की भी गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टेहरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। फिलहाल छात्रा की मौत से परिवार मे कोहराम मचा है।