4 साल मे प्रदेश सरकार ने किया 40 साल का काम: शिवपाल यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने चार सालों में इतिहासिक कार्य करते हुए पिछले 40 सालो के बराबर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नयी सड़को का निर्माण कराने के साथ ही प्रदेश के 75 जनपदों मे से 50 जनपदो को फोरलेन से जोड़ दिया गया है। श्री यादव ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि प्रदेश की किसी भी सड़क पर गड्ढ़ा नही होना चाहिए तथा इसके साथ ही ग्रामीण सड़को के रख-रखाव एवं गड्ढ़ामुक्त करने मे विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी सड़क खराब हालत मे हो उसे तत्काल ठीक कराया जाये।
लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के अन्तर्गत पलिया-शाहजहांपुर-हरदोई-लखनऊ (राज्यमार्ग सं. 25) के फोरलेनिंग कार्य का शिलान्यास करते हुए कहा कि अब प्रदेश में सड़कों के निर्माण में उच्च तकनीकि की मशीनों का प्रयोग किया जायेगा जिससे मीटिरियल के साथ ही समय की भी बचत होगी। श्री यादव ने कहा कि भारत में उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां पर इस उच्च तकनीकि का प्रयोग करके सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये मशीनें जर्मनी से मगायी गई है जिससे सड़को की गुणवत्ता के साथ ही लागत एवं समय भी कम खर्च होगा। श्री यादव ने कहा कि अब जो भी नयी सड़के बनाई जायेगी सभी मे उच्च तकनीकि की मशीनों का प्रयोग किया जायेगा।
लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारी से करे तथा सड़को के निर्माण में मुणवत्ता एवं समय-सीमा का ध्यान रखें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि जहां भ्ीी सरकारी बजट से कार्य कराया जा रहा है उसका लगातार निरीक्षण करें। यदि कोई लापरवाही या शिकायत मिले तो हमे सूचित करें। श्री यादव ने कहा कि किसी भी दशा मे लापरवाही सहन नही की जायेगी तथा जो भी जिम्मेदार अधिकारी होगा उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यो मे जो भी बाधा आयेगी उससे सख्ती से निपटा जायेगा।
श्री यादव ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी वर्ग एवं व्यक्ति के लिए बहुत सी योजनाओं का संचालन किया हैं आप सभी लोग जनता के बीच जाकर उनको बताये तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु उनकी मदद एवं जागरूक करें।
प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्रीमती आराधना शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन मे तथा लोक निर्माण मंत्री के कुशल नेतृत्व मे इतिहासिक उपलब्धियाॅ लोक निर्माण विभाग ने अर्जित की है। उन्होेंने कहा कि हम सभी लोगो का प्रयास है कि सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को तय समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करे। उन्होंने कहा यह सड़क विश्व की उच्चतम तकनीकि से बनायी जाने वाली सड़क होगी। उन्होंने कहा कि मा0 लोक निर्माण मंत्री का जो भी निर्देश एवं निर्णय होगा उसे हर-हाल मे पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा तथा सड़को के निर्माण मे उत्कृष्ट एवं उच्च तकनीकि का प्रयोग करेगें।