आगामी त्योहारों के सीज़न के मद्देनज़र दोपहिया उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के प्रयास में होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने आज भारत के निजी क्षत्र के गैर-जीवन बीमा सेवा प्रदाता एचडीएफसी एर्गो जनरल इन्श्योरेन्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं, जो होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया के लिए प्राथमिक इन्श्योरेन्स पार्टनर होगा।

इस मौके पर होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया; एचडीएफएस एर्गो जनरल इन्श्योरेन्स के प्रबन्ध निदेशक एवं सीईओ श्री रितेश कुमार तथा एचडीएफसी एर्गो जनरल इन्श्योरेन्स के कार्यकारी निदेशक श्री अनुज त्यागी एवं अन्य दिग्गज भी मौजूद थे।

इस नई दोपहिया बीमा साझेदारी पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड में सेल्स एण्ड मार्केटिंग के सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, ‘‘दोपहिया वाहनों का बीमा सेगमेन्ट रीन्यूअल एवं मल्टी-ईयर पॉलिसियों के बढ़ते रूझानों के साथ तेज़ी से विकसित हो रहा है। बड़ी संख्या में उपभोक्ता अब अपने होण्डा दोपहिया वाहनों के लिए बेहतर और सुविधाजनक बीमा खरीदना चाहते हैं। ऐसे में एचडीएफसी एर्गो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी के साथ हमारी यह साझेदारी उपभोक्ताओं के लिए दोपहिया बीमा खरीदने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाएगी। इसके साथ उपभोक्ता अपने बीमा प्रीमियम ;वूद.कंउंहमद्ध पर 40 फीसदी की बचत कर सकेंगे तथा सुविधाजनक डिजिटल इंटरफेस के साथ कैशलैस क्लेम सेटलमेन्ट का लाभ उठा सकेंगे। एचडीएफसी एर्गो के साथ हमारी यह साझेदारी आगामी त्योहारों के सीज़न में उपभोक्ताओं को संतोषजनक सेवाएं प्रदान करेगी।’’