BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस लेने की दी धमकी
मुंबई। क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है। खबरों की मानें तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के पक्षपात से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) नाराज है। एक अंग्रेजी न्यूजपेपर की मानें तो बीसीसीआई ने आईसीसी को धमकी दी है कि वो इंग्लैंड में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी-2017 से अपना नाम वापस ले लेगा।
एक खबर के मुताबिक, आईसीसी की फाइनैंस कमिटी की मीटिंग में बीसीसीआई को शामिल नहीं किया गया था। इस बात को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी के बीच दूरियां और बढ़ गई हैं। बीसीसीआई सेक्रेटरी अजय शिरके ने मीटिंग में शामिल नहीं करना बीसीसीआई की बेइज्जती बताया है। उन्होंने कहा, "इस तरह की मीटिंग में ही सभी जरूरी फैसले लिए जाते हैं। इसमें रिप्रेजेंटेटिव नहीं होना हमारी बेइज्जती है। ऐसे हम चैंपियंस ट्रॉफी से भी नाम वापस ले सकते हैं। हालांकि हमारे पास और भी विकल्प हैं तो शायद इसकी नौबत नहीं आए।"
आईसीसी ने ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड को 135 मिलियन अमेरिकी डॉलर का बजट दिया। वहीं, इसी साल भारत में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत को सिर्फ 45 मिलियन अमेरिकी डॉलर ही दिए गए थे। इसे लेकर बीसीसीआई और आईसीसी आमने-सामने हैं।