26 टीचर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित
लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में राज्य अध्यापक पुरस्कार 2015 एवं विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान, डालीबाग, लखनऊ में आयोजित किया गया। राज्य अध्यापक पुरस्कार 2015 के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा के 09 अध्यापक/अध्यापिकाओं तथा बेसिक शिक्षा के 17 अध्यापक/अध्यापिकाआंे को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र तथा मेडल के साथ 10,000 रूपये (दस हजार) रुपये तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय पुरस्कार वितरण के अन्तर्गत प्रत्येक जनपद के एक चयनित विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष को विद्यालय में नवाचार कार्यक्रम लागू करने, पढाई की गुणवत्ता संवर्धन करने, भौतिक संसाधनों में सुधार करने, विद्यालय की अच्छे विद्यालय के रूप में पहचान बनाने हेतु रुपया 1,20,000 (रूपये एक लाख बीस हजार) कर चेक, प्रमाण पत्र तथा अंग वस्त्र भेट किया गया। इस प्रकार राज्य अध्यापक पुरस्कार 2015 एवं विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में कुल 176 शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बलराम यादव, मंत्री, माध्यमिक शिक्षा, द्वारा की गयी, मुख्य अतिथि श्री अहमद हसन, मंत्री, बेसिक शिक्षा, उ0प्र0 रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री वसीम अहमद मा0 राज्य मंत्री, बेसिक शिक्षा, उ0प्र0, श्री विजय बहादुर पाल, मा0 राज्य मंत्री, माध्यमिक शिक्षा, उ0प्र0 एवं श्रीप्रकाश राय उर्फ लल्लन राय, मा0 सलाहकार, बेसिक शिक्षा उ0प्र0 द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा, श्री अजय कुमार सिंह, सचिव, बेसिक शिक्षा, श्री सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, निदेशक, एस0सी0आर0टी0, श्री अवध नरेश शर्मा निदेशक साक्षरता, श्री दिनेश बाबू शर्मा, शिक्षा निदेशक (बेसिक), श्री अमर नाथ वर्मा, शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), श्री गौरीशंकर प्रियदर्शी, राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा समारोह में प्रतिभाग किया गया।