अंतिम वनडे जीत पाकिस्तान ने बचाई लाज
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम वनडे में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने इंग्लैंड से मिलने वाला 303 रन का लक्ष्य हासिल करके टीम को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। पाकिस्तान की इस जीत में हसन अली , मोहम्मद आमिर, सरफराज अहमद और शोएब मलिक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरफराज अहमद दुर्भाग्य से श्रृंखला में अपना दूसरा शतक पूरा नहीं कर सके और 90 रन बनाकर आउट हो गए। शोएब मलिक ने भी 77 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। अंत में इस श्रृंखला में नाबाद रहने वाले इमाद वसीम ने भी जीत में अपना योगदान दिया। इमाद वसीम 16 और मोहम्मद रिजवान 34 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे खिलाड़ियों में शरजील खान 10, कप्तान अजहर अली 33 और बाबर आजम 31 रन बनाकर आउट हुए .पाकिस्तान ने लक्ष्य 49 वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहले खेलकर 302 रन बनाए जबकि उसके 9 खिलाड़ी आउट हुए। इंग्लैंड से जेसन रॉय ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की। वह 87 रन बनाकर आउट हुए .एक रन पर सरफराज से जीवनदान पाने वाले बेन स्टोक्स ने 75, जोनी बेयरस्टो 33 और एलेक्स हेल्स ने 23 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने चार जबकि मोहम्मद आमिर ने तीन खिलाड़ी आउट किए।