लखनऊ में डेंगू के 6 नये मामले
लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, श्री अरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि आज 01 सितम्बर, 2016 को प्रदेश में डेंगू केे 08 नये मामले प्रकाश में आए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 202 मरीज डेंगू से प्रभावित हुए हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि इस घातक ज्वर से अभी तक केवल 02 व्यक्तियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जापानी इंसेफलाईटिस बुखार के ग्रसित 84 रोगियों की जानकारी मिली है। इस बुखार से 07 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में कालाजार से 66 तथा चिकुनगुनिया बुखार से 12 मरीज ग्रसित मिला है। लेकिन इस बीमारी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
श्री सिन्हा ने बताया कि डेंगू रोग के मामले 11 जनपदों में मिले हैं। बस्ती में 01, सीतापुर में 07, उन्नाव में 04, लखनऊ में 102, कानपुर नगर में 10, मीरपुर में 05, बांदा में 13, मेरठ में 19, गाजियाबाद में 36, गौतमबुद्धनगर में 03 तथा फतेहपुर में 02 मरीज डेंगू से ग्रसित है।