पेट्रोल, डीजल के दामों में तेज़ उछाल
नई दिल्ली: पेट्रोल की कीमत में बुधवार को 3 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2 रुपये 67 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई हैं. ये ताजा दरें बुधवार आधी रात के बाद से लागू होंगी.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे की जानकारी देते हुए बताया, 'पिछले पखवाड़े की तुलना में इन 15 दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 13 फीसदी (प्रति बैरेल 5 डॉलर से ज्यादा) की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिस वजह से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें भी बढ़ी हैं.'
नई दरों के मुताबिक, कीमतों में बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 63.47 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, जबकि डीजल 52.94 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा.
आपको बता दें कि पिछले चार बार से हो रही कटौती के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह पहला इजाफा है. इस पहले 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के जश्न को बढ़ाते हुए तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी.