यूपी ईस्ट में वोडाफोन की सुपरनेट 4 जी सर्विस लांच, लखनऊ से शुरुआत
लखनऊः वोडाफोन इण्डिया ने आज लखनऊ से शुरूआत करते हुए यूपी ईस्ट में अपनी वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा को लांच किया है। 4जी सेवा अगले कुछ महीनों में पूरे यूपी ईस्ट में शुरू कर दी जाएगी। वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवा को केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई और हरियाणा में सफलतापूर्वक लाॅन्च किए जाने के बाद आज यूपी ईस्ट में लाॅन्च किया गया है।
1800 मेगा हर्ट्ज़ बैण्ड पर यह अत्याधुनिक नेटवर्क वोडाफोन सुपरनेट 4जी उपभोक्ताओं को मोबाइल वाय-फाय एवं डोंगल के माध्यम से तेज़ गति की इन्टरनेट सेवाएं उपलब्ध कराएगा। देश भर में मौजूद अग्रणी स्मार्टफोन निर्माताओं के द्वारा पेश किए गए 4जी इनेबल्ड हैण्डसैट पर उपभोक्ता 4जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
वोडाफोन सुपरनेटज्ड4ळ उन उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल इन्टरनेट के अनुभव को बेहतर बनाएगा जो तेज़ गति पर वीडियो और म्युज़िक डाउनलोड/अपलोड करना चाहते हैं, सहज वीडियो चैट का लाभ उठाना चाहते हैं या बड़ी आसानी से अपने पसंदीदा ऐप्स पर कनेक्ट होना चाहते हैं। उपभोक्ता कई अन्य फीचर्स जैसे हाई-डेफिनेशन वीडियो स्ट्रीमिंग, मोबाइल गेमिंग एवं टू-वे वीडियो काॅलिंग का भी लाभ उठा सकते हैं।
यूपी ईस्ट में वोडाफोनसुपरनेट 4जी सेवाओं के लाॅन्च की लखनऊ में आज घोषणा करते हुए वोडाफोन इण्डिया के प्रबन्ध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने बताया, ‘‘डिजिटल भारत के दृढ़ भागीदार के रूप में हमें खुशी है कि हम 4जी रोलआउट की दूसरी प्रावस्था के दौरान यूपी ईस्ट में वोडाफोन सुपरनेटज्ड की शुरूआत करने जा रहें हैं। केरल, कर्नाटक, कोलकाता, दिल्ली एवं एनसीआर, मुम्बई और हरियाणा से मिली ज़बरदस्त प्रतिक्रिया के बाद आज से यूपी ईस्ट दुनिया के सबसे बड़े 4जी नेटवर्क की सेवाओं का लाभ उठा सकेगा।’’
लाॅन्च के दूसरे चरण में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाओं को साल के अंत तक गुजरात, पश्चिमी बंगाल एवं देश के 1000 अन्य नगरों में उपलब्ध कराया जाएगा। मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, कर्नाटक, केरल, यूपी (ईस्ट), हरियाणा, गुजरात और पश्चिमी बंगाल के नौ सर्कल वोडाफोन इण्डिया के डेटा राजस्व में तकरीबन 70 फीसदी का योगदान देते हैं।
यूपी ईस्ट में वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाओं के लाॅन्च पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए वोडाफोन इण्डिया में यूपी ईस्ट के बिजनेस हैड निपुण शर्मा ने कहा, ‘‘यूपी ईस्ट वोडाफोन इण्डिया के लिए महत्वपूर्ण बाज़ार है और एक अग्रणी टेलीकाॅम सेवा प्रदाता होने के नाते क्षेत्र में हमारे 1.94 करोड़ से ज़्यादा उपभोक्ताओं को हमसे बड़ी उम्मीदें हैं। लखनऊ से शुरूआत करने के बाद जल्द ही हम वोडाफोन सुपरनेट 4जी सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरे राज्य में विस्तारित करेंगे। हम यूपी ईस्ट में अपने डेटा प्रेमी उपभोक्ताओं को आमंत्रित करते हैं कि वोडाफोन द्वारा पेश किए इन विशेष आॅफर्स का लाभ उठाएं और सर्वश्रेष्ठ मोबाइल इन्टरनेट का अनुभव प्राप्त करें।’’
विशेष आॅफर्स:
दोगुने डेटा- 999 रु पर 20 जीबी डेटा का लाभ उठाएं, उपभोक्ताओं के लिए हाई-स्पीड 4जी सिम के साथ 4जी के लिए निःशुल्क अपग्रेड, 3जी की कीमतों पर फास्ट 4जी सेवाएं, 16 रु में 50 एमबी पैक से लेकर डेटा पैक्स की बड़ी रेंज उपलब्ध, 1 जीबी या उससे ज़्यादा के पैक खरीदने वाले उपभोक्ता दोगुना डेटा अलाओएन्स और अनलिमिटेड लोकल वोडाफोन टू वोडाफोन काॅल्स का लाभ उठा सकते हैं।, वोडाफोन 4जी सब्सक्रिप्शन के तहत वोडाफोन प्ले पर 3 महीने के लिए निःशुल्क टीवी, मुवीज़ और वीडियो का लुत्फ़ उठाने का मौका, 100 से ज़्यादा लाईव टीवी चैनलों, 18000 से ज़्यादा मुवीज़, टीवी शो टाईटल्स और म्युज़िक , उपभोक्ताओं के लिए बेहतर अनुभव- मल्टीपल टच पाॅइन्ट्स पर तुरन्त 4जी सिम का एक्सचेंज; पोस्टपेड 4जी सिम की घर तक डिलीवरी