कश्मीर में फिर पैलेट गन से फायरिंग, कई घायल
गुस्साए लोगों ने पीडीपी सांसद का घर फूँका
श्रीनगर। कश्मीर में लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा। कश्मीर में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के राज्यसभा सदस्य का घर बुधवार को भीड़ ने जला दिया। प्रत्यक्षदर्शियों व पुलिस ने यह जानकारी दी। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चावलगाम में राज्यसभा सदस्य नजीर लावे के घर को भीड़ ने फूंक दिया। घर में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था।
निकटवर्ती कतरूसु गांव में प्रदर्शनकारियों द्वारा स्वतंत्रता के समर्थन में तथा देश के खिलाफ नारे लगाए जाने पर सुरक्षा बलों ने उन पर पैलेट गन से फायरिंग की। इसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। इस घटना के कुछ घंटे बाद सांसद के घर में आग लगा दी गई।
कश्मीर घाटी में दो दिनों की शांति के बाद बुधवार को एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन हुआ। गत आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर बुरहान वानी के एक मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही विरोध-प्रदर्शन जारी हैं। इस दौरान, प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों के बीच झड़प में दो पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 72 लोग मारे जा चुके हैं।