लखनऊ मेट्रो की पहली कार का शेल बनकर तैयार
नवम्बर के अन्त तक लखनऊ पहुंचने की सम्भावनापहुंचेंगे 4 कार के पहले सेट
लखनऊ: चेन्नई के निकट सिटी स्थित अल्स्टाॅम फैक्टरी परिसर में लखनऊ मेट्रो रेल के पहली कार का शेल बनकर तैयार हो गया है। सचिव आवास पंधारी यादव तथा एल0एम0आर0सी0 के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने कार के शेल का निरीक्षण किया। इस तरह लखनऊ मेट्रो रेल अपने मूर्त रूप लेने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गयी है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि एल0एम0आर0सी0 और अल्स्टाॅम फैक्टरी की टीम के लगातार देख-रेख की वजह से कार का शेल रिकाॅर्ड समय में तैयार हुआ है। कार का शेल में मुख्य रूप से फर्श, दीवारों और छत के हिस्से शामिल होते हैं। अब शेल में फर्निशिंग का काम जैसे बिजली के तार व अन्य उपकरणों की स्थापना के साथ-साथ इण्टीरियर पैनेलिंग का कार्य किया जाएगा।
फैक्टरी में जरूरी टेस्ट के बाद मेट्रो रेल की 4 कार के पहले सेट के नवम्बर, 2016 के अन्त तक ट्रान्सपोर्ट नगर डिपो पहुंचने की सम्भावना है। मेट्रो रेल की अन्य कारों के निर्माण की प्रगति निर्धारित समय के अनुरूप तथा संतोषजनक है।